एचपीयू बिजनेस स्कूल को अवार्ड

By: Mar 17th, 2017 12:15 am

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाओं के लिए मिला खिताब

newsशिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एचपी यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल शिमला (एमबीए विभाग) को मोस्ट प्रोमिसिंग यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल इन नॉर्थ इंडिया उत्तर भारत के सबसे होनहार बिजनेस यूनिवर्सिटी का खिताब मिला।  विभाग को यह अवार्ड 46 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में दी जा रही बेहतर सुविधाओं के लिए दिया गया है। एचपी यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल शिमला के निदेशक प्रो. श्याम लाल कौशल नौ मार्च को राज्य मंत्रालय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार उपेंद्रा खुशवाह द्वारा दिल्ली में आयोजित एशिया एजुकेशन सम्मिट एंड अवार्ड, 2017 में दिया गया। यह कार्यक्रम वर्ल्ड वाइल्ड अचीवर्ज ने इंडिया टुडे टेलीविजन और अचीवर्ज इंडिया पत्रिका के सहयोग से आयोजित किया था। प्रदेश विवि का यह बिजनेस स्कूल छात्रों को वर्ष 1971 से एमबीए डिग्री प्रदान करवा रहा है। अभी तक 2700 से अधिक एमबीए गे्रजुएट छात्र इस संस्थान से उत्तीर्ण होकर निकल चुके हैं और देश की नामी कंपनियों रिलायंस, आईबीएम, टाटा, सैमसंग, मारुति सुजूकी, हुंडई, आईडीबीआई, ओएनजीजी, आईओसी, बीपीएल, बीएचईएल, एसबीआई, एचडीएफसी, आरबीआई, एयरटेल, आरबीआई, नाबार्ड  व एयरटेल आदि में सेवाएं दे रहे हैं। संस्थान में 120 सबसिडाइज्ड और नॉन सबसिडाइज्ड सीटों के लिए अप्रैल माह में आवेदन लिए जाते हैं, जिसके बाद मई माह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। संस्थान में 10 से 15 विदेशी छात्र भी हैं, जो यहां से एमबीए की डिग्री हासिल कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App