एफपीआई का 38445 करोड़ रुपए निवेश

मुंबई— विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मार्च में अब तक पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 583.72 करोड़ डालर यानी 38445.11 करोड़ रुपए लगाए हैं। यह लगातार दूसरा महीना है, जब एफपीआई भारतीय पूंजी बाजार में लिवाल रहे हैं। इससे पहले फरवरी में उन्होंने बाजार में उन्होंने बाजार में 236.26 करोड़ डालर यानी 15862.43 करोड़ रुपए लगाए थे। मार्च में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 336.66 करोड़ डालर के शेयर तथा 247.06 करोड़ डालर के डेट खरीदे हैं। एफपीआई इस कैलेंडर वर्ष में पूंजी बाजार में 768.81 करोड़ डालर यानी 50811.50 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। इसमें 466.95 करोड़ डालर का निवेश उन्होंने शेयरों में किया है तथा 301.85 करोड़ डालर डेट में लगाए हैं।