एमएमएस मामला… तीन युवक गिरफ्तार

सोलन — युवक-युवती का एमएमएस वायरल किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एमएमएस में युवती के साथ आपत्तिजनक स्थित में  पाए गए छात्र के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा रहा है। इस मामले में कुल छह आरोपी शामिल हैं, जिसमें तीन छात्र व तीन रेलवे कर्मी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से एक छात्रा का एमएमएस सोलन में व्हटास ऐप पर वायरल को रहा था। यह एमएमएस  सोलन शहर के समीप ब्रूरी में एक पानी के टैंक के साथ बनाया गया था। एमएमएस में एक युवक को छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। इसी दौरान कुछ अन्य युवक मौके पर आते हैं और दोनों का अश्लील वीडियो मोबाइल कैमरा में रिकार्ड कर लेते हैं। इसके बाद इन युवकों ने इस वीडियो को व्हाट्स ऐप पर वायरल कर दिया। बीते  दो सप्ताह से यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था। 15 मार्च के अंक में दिव्य हिमाचल  दैनिक समाचार पत्र ने इस मामले को राज्य स्तर पर प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद  शिमला में किसी व्यक्ति ने  पुलिस को लिखित शिकायत की थी। सोलन पुलिस ने शनिवार को मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिसमें एक छात्र व दो रेलवे बोर्ड के कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। जबकि इसके अलावा युवक के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक की आयु 17 वर्ष है तथा वह छात्र है। वहीं पुलिस ने युवती का भी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मेडिकल टेस्ट करवाया है। युवती बिहार की रहने वाली है तथा इसकी आयु भी करीब 16 वर्ष बताई जा रही है। एसपी सोलन अंजुम आरा ने बताया कि पुलिस द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया हैं ।