एम्स…किस नोटिफिकेशन का इंतजार

बिलासपुर – बिलासपुर के कोठीपुरा में प्रस्तावित  एम्स को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व मंत्री के बयान पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा ने पलटवार किया है और कहा कि एम्स के संबंध में पूर्व मंत्री द्वारा दिया गया बयान हास्यस्पद है। उन्होंने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में एम्स जैसा स्वास्थ्य संस्थान खोलने की अधिसूचना लगभग दो साल पहले जारी कर दी थी और प्रदेश सरकार से उपयुक्त जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा था। उसी अधिसूचना के आधार पर सरकार ने बिलासपुर के कोठीपुरा व राजपुरा पंचायतों की 1243 बीघा जमीन प्रस्तावित की थी। श्री शर्मा ने कहा कि कोठीपुरा में चिन्हित की गई जमीन से पशुपालन व राजस्व विभाग की 635 बीघा भूमि स्थानांतरित कर दी गई थी, जबकि अभी तक वन विभाग की 423 बीघा जमीन की एनओसी ली जानी है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही शिलान्यास करवाया जा सकेगा। रणधीर शर्मा ने पूर्व मंत्री से सवाल उठाया है कि यदि अधिसूचना जारी नहीं हुई है तो फिर पशुपालन व राजस्व विभागों की ओर से जमीन स्थानांतरण कैसे हो गई? अगर यह जमीन हैल्थ डिपार्टमेंट के नाम स्थानांतरित कर दी गई है तो प्रदेश सरकार 423 बीघा भूमि की एनओसी लेकर स्थानांतरित करने में क्यों देरी कर रही है।