एसएफआई ने मनाया महिला दिवस

कुल्लू — एसएफआई इकाई कुल्लू की गर्ल्ज सब-कमेटी ने महाविद्यालय कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम के साथ मनाया। इस दिवस के उपलक्ष्य में एसएफआई कुल्लू की इकाई ने ट्रॉफी देकर महाविद्यालय की छात्राओं और प्राध्यापकों को बधाई दी। कमेटी की अध्यक्ष तनुजा ठाकुर ने कहा कि 1909 में पहला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के बाद  100 से ज्यादा वर्ष बीत जाने के बाद भी महिलाओं की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम सुविधा मुहैया करवाई जाती है। संविधान में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस दौरान एसएफआई इकाई गर्ल्ज सबकमेटी कुल्लू ने महिलाओं को जागरूक करने का प्रण लिया। इस मौके पर आरती, मोनिका, निशा, पिंकी, कृष्णा, कविता और कोमल सहित अन्य कई छात्राओं ने भाग लिया।