एसएसआरवीएम में मेधावियों को शाबाशी

ऊना —  एसएसआरवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा है। स्कूल के 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है, जबकि अन्य विद्यार्थी भी ए ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। पहली कक्षा से हार्दिका, सेजल, शुभांगी, श्रेया, दिवम, आरुषि, अशमिता शर्मा, मयुरांश, रक्षित, सक्षम, निधि, आदित्य वशिष्ट, अनूप, महक, सिमरन, साकेत, दूसरी कक्षा में से आरित पराशर, ईशानवी, इशिता धीमान, श्रेयसी, पीयूष, धृति, शांत, राधिका, ऋषभ, मनप्रीत, शीतांश, कोमल, सुप्रिया, सहज, नंदिनी, हरमन, अभिषेक, राधिका, साहिल, धैर्य, हरमन, आयूषी, नमन, अंशिता, सागरिका, हरजिंद्र, लक्ष्मी, चारवी, दिव्यम, वान्या, तीसरी कक्षा में से सिमरन, अंशिका, मानसी मान्या, कारुण्य, आरुषि, मनमीत, नव्या, सूर्यांश, सिमरन, तेजस, खुशी, तन्वी, अनमोल, रीतिन, शांत, शिवम, अलीशा, आयूष, हर्षिता सैणी, श्रेया शर्मा, ओजस्वनी, हर्षित चंदेल, अमनदीप संधु, आदित्य, अमनदीप और चौथी कक्षा में से परमप्रीत सिंह, जानवी, वंशिका धीमान, सादगी, अनिकेत, तनवी, पांचवीं  से आदित्य शर्मा, पल्लवी, पलक ठाकुर, नंदिनी पुरी, श्वेता संधु, गौरी बाली और छठी  कक्षा में से वंशिका, अनमोल सैणी, वंश वशिष्ट, राजशेखर, अलीशा, सुषेन, सातवी कक्षा में से सतिंद्र कौर, प्रेरणा ठाकुर, रोहिणी, अमरजीत, अर्पिता, भानुजा, तरुण, सुयश, आयूष, अभय प्रताप, आठवीं कक्षा से श्रेया डोगरा, गौरी, श्रेया जसवाल, मुस्कान, आकांक्षा, शुभम, अंकित, ज्योति, इति, जमा एक साइंस से विशाखा, मानवी, रीतिका कॉमर्स से रजनी, सुब्रत, हरदेव, आर्ट्स से दमनप्रीत, तम्मना, अभिषेक, प्रथम, द्वितीय  व तृतीय  स्थान पर रहे। स्कूल के एमडी सुमेश शर्मा, प्रधानाचार्य एमएल शर्मा, उपप्रधानाचार्य बृज बाला शर्मा ने अविभावकों को बधाई दी।