ऑनलाइन गेम ले लेती मासूम की जान

By: Mar 22nd, 2017 12:04 am

इस डिजिटल युग में छोटे-छोटे बच्चे भी स्मार्टफोन ऑरपेट कर लेते हैं। इंटरनेट एक्सेस कर लेते हैं और उसमें भी उनका सबसे पसंदीदा काम है ऑनलाइन गेम खेलना। ये गेम्स किस तरह उनके मनोविज्ञान को प्रभावित करते हैं और जानलेवा साबित होते हैं, ये इस घटना से समझ आ गया है।  रुस की रहने वाती पांच साल की सोफिया इजहोवा इंटरनेट पर गेम खेल रही थी। गेम खेलते वक्त इंटरनेट से पूछा कि मैं परी कैसे बन सकती हूं? उसके बाद इंटरनेट ने जो इंस्ट्रक्शन उससे यह बच्ची हादसे का शिकार हो गई। उस सिस्पटम ने कुछ इस तरह के इंस्ट्रक्शन दिए थे कि ‘रात में जब सारे लोग सो जाएं, तब अपने बिस्तर से उठो और अपने कमरे के तीन चक्कर लगाओ। उसके बाद ये तीन मैजिकल वर्ड्स बोलो ‘एल्फे किंगडम, स्विट लिटिल फेयरिज, गिव मी दि पॉवर’। फिर किचन में जाकर गैस जलाओ और अपने बिस्तर पर जाकर सो जाओ। सुबह तुम फायर फेयरी बन जाओगी। इस इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए बच्ची आग में झुलस गई। उसकी मम्मी को जब जलने की महक आई तो उन्होंने देखा कि बच्ची का आधा शरीर जल चुका था। रुस की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App