ओपीडी होगी नए ब्लाक में शिफ्ट

सोलन     —  क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी ओपीडी व चाइल्ड ओपीडी में अधिक भीड़ रहने व ओपीडी में मरीजों के लिए जगह कम होने के बाद अब अस्पताल प्रशासन द्वारा इन ओपीडी को नए ब्लाक में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद अब मरीजों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन ओपीडी को विभाग द्वारा अस्पताल के बी ब्लाक में जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मरीजों की सहूलियत के लिए विभाग द्वारा अस्पताल में कई ओपीडी को दूसरे ब्लाक में शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। विभाग द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल की गायनी ओपीडी व चाइल्ड ओपीडी को बी ब्लाक में जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। गौर रहे कि वर्तमान में अस्पताल में जहां पर यह दोनों ओपीडी है, उक्त स्थान पर मरीजों के बैठने के लिए जगह काफी कम है, जिसके चलते मरीजों को इस स्थान पर फर्श पर बैठे ही अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा जाता है। क्षेत्रीय अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या गायनी ओपीडी में रहती है। प्रतिदिन इस ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी कतारों को देखा जाता है। मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विभाग द्वारा इन ओपीडी को दूसरे ब्लाक में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद मरीजों को नई ओपीडी में बेहतर सुविधाएं मिल पाएगी। क्षेत्रीय अस्पताल में गायनी ओपीडी व चाइल्ड ओपीडी को ब्लाक बी में ईएनटी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा, वहीं ईएनटी के मरीजों को अस्पताल के ऊपरी मंजिल में शिफ्ट करने की योजना विभाग की है। इस वार्ड में ओपीडी बनाने का कार्य चल रहा है। कुछ दिनों में कार्य पूरा होने के बाद इस जगह पर ओपीडी को स्थानांतरित किया जाएगा।