ओवर स्पीड पर 27 के लाइसेंस रद्द

कुल्लू – तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चालकों पर कुल्लू पुलिस ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले करीब 27 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द किए हैं। इसके साथ ही मार्च माह में   यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 2250 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। इसके साथ ही एक लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है। बता दें कि कुल्लू पुलिस ने मार्च महीने में शहर के विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की है। पुलिस ने तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले करीब 27 चालकों के लाइसेंस भी रद्द किए हैं। साथ ही पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों, बिना हेल्मेट दोपहिया चलाने, बिना लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाने, प्रेशर हार्न सहित फुटपाथ पर खड़े वाहनों के भी चालान किए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मार्च महीने में जहां 2250 वाहन चालकों के चालान काटे हैं, तो वहीं उन्हें इस दौरान यातायात नियमों का पाठ भी सिखाया गया है और सदैव ट्रैफिक रूल्ज का पालन करने की सलाह दी है।