‘ओ मेरी लुक ते मरदी सी…’

पालमपुर – राज्य स्तरीय होली महोत्सव पालमपुर की दूसरी संध्या पर पंजाबी गायक रोशन प्रिंस ने खूब समां बांधा। ओ मेरी लुक ते मरदी सी मै उदे लक ते मरदा सी की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल झूम उठा। इसके बाद रंग मित्र दा  पक्का, गड्डी ते लिख दित्ता तेरा ना, जिन्हां दिया गड्डियां विच लाल बत्तियां उन्हा दे नाल यारी तेरे यार दी, नच लो जिदा जिदा दिल करदा और पुत सरदारां दां  इत्यादि प्रस्तुतियों  में एक के बाद एक गाने प्रस्तुत करके लोगों के मन जीत लिए । कॉमेडियन चिराग वाद्वानी ने अपने हंसगुल्लों से सभी को रोमांचित कर दिया। 2011 की सारेगामा लिटल चैंप संजना भोला ने  जैसे ही मंच संभाला  मैं कमली कमली की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया, उसके पश्चात हो गए हम्मा हम्मा, फिर मेरेआ जुगनी, प्यार करने वाले प्यार करते हैं, सोच ना सके तो दुनिया छोड़ देंगे इत्यादि गानों पर सबको नाचने पर मजबूर किया। गौरतलब है कि संजना भोला ने अढ़ाई वर्ष की उम्र में गाना शुरू किया था, जब वह अपनी माता के साथ जगरातों में गाती थी। 2011 में ऑडिशन दिया और लिटल चैंप में फेम हासिल कर  लिया। आज संजना जानी मानी गायिका है।   स्थानीय कलाकारों ने भी मंच पर अपने जलवे बिखेरे। कबीरा म्यूजिकल ग्रुप जोगिंद्रनगर के मंजीत डोगरा ने पहाड़ी धुनों पर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। हिमाचली कलाकारों में अंजना डोगरा, पवन डोगर, जतिन वालिया, शिमला के रमेश कटोच, ठियोग के केशव, राग म्यूजिकल ग्रुप कुल्लू, सुरिंदर, शबनम, रेखा चौहान इत्यादि ने अपनी प्रस्तुतियां पेश कीं। स्थानीय बच्चों में वृंदा, ऋषि और  ऐश्वर्या ने नृत्य पेश किया। यू-ट्यूब पर मशहूर गायक अक्षित बाघला ने ‘मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाए’  जिस गाने को अढ़ाई लाख लोगों ने यू- ट्यूब पर पसंद किया है, गाकर लोगों का मनोरंजन किया। अक्षि समयाल और भवारना के हिमांशु ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश कीं। होली मेला कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम पालमपुर अजित भारद्वाज ने कहा कि अगले दो दिनों मे भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा ।