कंडाघाट में टैंक में डूबा पानी लेने गया किशोर

कंडाघाट— कंडाघाट के साधुपुल में 12 वर्षीय बच्चे चंदद्रेव की शनिवार को पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। चंद्रदेव कल्होग स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे चंद्र घर के पास बने पानी के टैंक में पानी लेने गया तो उसका पानी निकलते समय पांव फिसल गया और वह टैंक में जा गिरा। जब काफी देर तक चंद्र पानी लेकर घर नहीं लौटा तो उस की मां टैंक की तरफ  गई तो उसने देखा कि टैंक में उसके बेटे की चप्पल तैर रही थी, इस बारे में उसने गांव के लोगों को बताया। गांव के लोगों ने चंद्रदेव को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था। मृतक की बहन मंजु ने बताया कि उसका भाई आठवीं कक्षा में पढ़ता था, उसे भी इस बारे में पता स्कूल में ही लगा। स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम ने बताया कि जिस लड़के की मौत हुई है, उसने एक महीने पहले ही इस स्कूल में दाखिला लिया था। बहन मंजु ने बताया कि उसके पिता खेतीबाड़ी करते हैं और कुछ महीने पहले ही साधुपुल में आए थे, इससे पहले शिमला में रहते थे। इस दौरान स्कूल में दो मिनट का मौन रखा गया और लंच टाइम के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई। इस संबंध में कंडाघाट में कोई मामला दर्ज नहीं है।