कब सुधरेगा लेफ्ट बैंक मार्ग…

कुल्लू – आखिर कब सुधरेगी कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग की हालत। मार्ग की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। इस मार्ग से मनाली जाने वाले पर्यटकों को रामशिला में हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। इस मार्ग की हालत निरंतर खस्ता बनी हुई है, जिस कारण इस मार्ग से मनाली-कुल्लू का सफर करना सैलानियों के लिए काफी कठिन हो गया है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन सीजन शुरू हो गया है, लेकिन मार्ग की हालत खस्ता है। कुल्लू-मनाली टापू मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं। सड़क से बजरी निकल गई है, जिस कारण सड़क ऊखड़-खाबड़ बनी हुई है। वाहन चालक सहित स्थानीय लोगों मनोज कुमार, पवन, रविंद्र, सुनील, अर्जुन, वेद प्रकाश, अमर चंद सहित अन्य का कहना है कि कुल्लू-मनाली टापू मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खस्ता हो गई है। स्थानीय लोगों की मानें तो लंबे समय से इस मार्ग की खस्ता हालत में सुधार करने की मांग वे उठा रहे हैं, लेकिन उनकी इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। सड़क से टायरिंग उखड़ रही है। इतना ही नहीं इन  गड्ढों में बारिश के चलते पानी भी भर रहा है।