करोटबाज ने मांग मनवाकर तोड़ा अनशन

बैजनाथ – पिछले तीन दिनों से सड़क के निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे धानग के हरजीत कुमार एवं ग्रामीणों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार कौडा द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अपना संघर्ष समाप्त कर दिया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीरी सिंह ठाकुर ने अतिरिक्त पूर्व जिला परिषद एवं भाजपा सदस्य तिलक राज, महामंत्री मुलख राज प्रेमी धानग गांव से अंजना कटोच एवं भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद थे। राज कुमार कौडा ने बताया कि विधायक किशोरी लाल के अथक प्रयासों से बैजनाथ धानग सड़क की तीन करोड़ 50 लाख की डीपीआर भी मंजूर हो चुकी है। अब तो उस सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है शीघ्र ही धानग सड़क चकाचक कर दी जाएगी। साथ में धानग से बडूआं गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। कुछ हिस्से में जमीन की एनओसी लेनी बाकी है। इस मौके पर उपस्थित पंचायत प्रधान वर्षा, उपप्रधान कमल कपूर, महिला मंडल प्रधान संतोष कटोच ने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीणों की सहमति से जमीन की एनओसी ली जाएगी, ताकि सारी सड़क को पक्का किया जा सके। उधर, आमरण अनशन पर बैठे हरजीत को सहायक अभियंता राज कुमार कौडा सहायक अभियंता ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।