कविता में कुमारी पल्लवी फर्स्ट

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

आनी – आनी मुख्यालय में स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हिम संस्कृति संस्था व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में  ‘जनमानस की आवाज’ विषय पर एकदिवसीय कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी  स्कूलों में गांव की छात्राएं बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं ,जो कि हर क्षेत्र में निपुण  हैं, हर विषय में होनहार बन रही हैं । कार्यक्रम में संस्था के सचिव चमन शर्मा ने छात्राआें को ‘जनमानस की आवाज’ समाज और देश में मीडिया की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्राओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।गांव की बेटियां आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षक, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर रही हैं । आनी सरकारी स्कूल की छात्राएं भी सेना, बैंक, अदालत सहित उच्च पद पर सेवाएं दे रही हैं, जिन पर क्षेत्र को नाज है। इस मौके पर आयोजित ंकविता पाठ प्रतियोगिता में छात्रा कुमारी पल्लवी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने विजेता छात्रा कुमारी पल्लवी सहित अन्य सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनेज कुमार, हरीश ठाकुर, डोला राम शर्मा, कुंदन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, तेज राम ठाकुर, कुसुमलता, राकेश शर्मा, ओम प्रकाश ठाकुर, हिम संस्कृति के चमन शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के संतोष कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App