कुंगडत में खुला जिम

टाहलीवाल —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली हलके के पालकवाह में दो करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से हेलिपैड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने धनराशि स्वीकृत कर दी है तथा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। उद्योग मंत्री गुरुवार देर सायं हरोली हलके के नंगलकलां व कर्मपुर पंचायतों में जलाश्यों के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास करने तथा कुंगडत पंचायत में युवाओं के लिए जिम का लोकार्पण करने के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उद्योग मंत्री ने कहा कि 25 करोड़ रुपए की लागत से पालकवाह में स्किल डिवेलपमेंट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के यहां शुरू हो जाने से न केवल हरोली व जिला ऊना बल्कि प्रदेश भर के युवाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। 200 करोड़ रुपए की लागत से हलके में फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है। हलके को संवारने के लिए खूबसूरत शैली में रेन शेल्टर तथा प्राचीन तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।