कुकिंग-फ्रूट कारविंग स्पर्धा में अखिल बने विजेता

सोलन – एनएफसीआई इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट सोलन में द्वारा गुरुवार को कुकिंग व फ्रूट कारविंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जालंधर के जाने माने शैफ रमन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अखिल, दूसरे स्थान पर विवेक व तीसरे स्थान पर सौरभ व दावन रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ। शैफ रमन व शैफ अर्जुन ने निर्णायक मंडल में शामिल थे। इस प्रतियोगिता में संस्थान के एक दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य अर्जुन देव ने बताया कि होटल इंडस्ट्री में शैफ की डिमांड काफी अधिक है। इस क्षेत्र में आने वाले युवाओं का भविष्य काफी उज्ज्वल है। देश के पांच सितारों होटलों में तो शैफ को काफी अच्छा सेलरी पैकेज दिया जा रहा है।