कुफ्टू स्कूल में नशे पर प्रहार

कंडाघाट – स्वास्थ्य खंड सायरी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ्टू में तंबाकू निषेध के बारे में एकदिवसीय जागरूक दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य वीसी चौहान ने की। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा ने कहा कि पूरे संसार में तंबाकू के कारण होने वाले रोग व मौतें हमारे देश में सबसे अधिक है। इसका मुख्य कारण परिवार के सदस्यों द्वारा तंबाकू उत्पादों का प्रयोग, आसानी से तंबाकू उत्पादों का मिलना, साथियों का दबाव, तनाव है। जिसके प्रभाव में आकर युवा पीढ़ी को नशे की ओर आकर्षित हो रही है। अश्वनी शर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करने के लिए सभी कारणों का निवारण जरूरी है और घर का माहौल ऐसा होना चाहिए कि बच्चों में अच्छे संस्कार पड़े, ताकि तनाव मुक्त होकर नशामुक्त समाज का निर्माण कर सके। वही, बीएमओ सायरी कंडाघाट अल्पना कौशल ने बताया कि कुफ्टू स्कूल के बच्चों को तंबाकू से दूर रहने के बारे में से जानकारी दी गई। कल्पना कौशल ने बताया कि इस तरह के जागरूक शिविर विभाग द्वारा समय-समय पर अन्य स्कूलों में भी आयोजित किए जा रहे है, ताकि युवा पीढ़ी इनके सेवन से दूर रहे।