केंद्र के समक्ष उठाएंगे मामला

धर्मशाला —  देवभूमि हिमाचल में एयरलाइंस कंपनियों के बढ़ाए गए किराये मामले को अब केंद्र से उठाया जाएगा। संबंधित विभाग से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पर्यटन विभाग भी होटलिर्ज की सहायता करेगा। होटलियर्ज की लिखित शिकायत को प्रदेश पर्यटन निदेशालय व एयरपोर्ट अथारिटी को सौंपा जाएगा, जिससे कि हिमाचल में पर्यटन सीजन के दौरान एकदम से बढ़ाए गए हवाई किराए को कम कर यात्रियों को भी राहत प्रदान की जा सके। होटल एसोसिएशन भी इस मामले में अपनी लिखित शिकायत जल्द ही पर्यटन विभाग को सौंपेंगे। पर्यटन सीजन शुरू होने से ठीक पहले हवाई किरायों में अचानक की गई वृद्धि से पर्यटन नगरी के कारोबारियों में रोष बढ़ने लगा है। उड्डयन मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा एयरलाइंस कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए हवाई किराए को कम करने के लिए पर्यटन नगरी मकलोडगंज के होटल व्यवसायी ने भी अपनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अपर धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांगड़ा के लिए सेवाएं दे रहीं विमानन कंपनियां यहां आने वाले पर्यटकों से ज्यादा किराया वसूल कर रही हैं।  पर्यटन विभाग के माध्यम से इस मामले को केंद्रीय उडड्यन मंत्रालय से मामले को उठाने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया है, जिससे कि पर्यटन सीजन के दौरान एयरलाइंस कंपनियों के बढे़ किराये को कम किया जा सके तथा पर्यटकों को भी आर्थिक रूप से राहत मिल सके। उधर, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म कांगड़ा जगन ठाकुर ने बताया कि होटलियर्स द्वारा लिखित शिकायत दी जाती है, तो इसको पर्यटन निदेशालय व एयरपोर्ट अथारिटी को भेजा जाएगा।