कैथल में सड़क सुविधा न होने से बढ़ी मुश्किलें

By: Mar 18th, 2017 12:00 am

कैथल —  किसानों की गेहूं के सीजन को शुरू होने में मात्र 15 दिन रह गए हैं, परंतु कमेटी की लापरवाही के चलते सीजन के लिए तैयारियां कछुए की गति से चल रही हैं। इसके साथ-साथ सरकार की अनदेखी के चलते पाई मंडी के आढ़तियों को किसानों की गेहूं की चोरी रोकने के लिए अब की बार भी परेशानी का सामना पड़ेगा। मंडी प्रधान रणधीर सिंह फौजी, आढ़ती रामकुमार, मोहन लाल, दिलबाग, सत नारायण आदि ने बताया कि अनाज मंडी के अंदर धान का फूसा पड़ा हुआ है, जिसको ठेकेदार द्वारा उठाकर सफाई नहीं की जा रही। मंडी में सड़कें टूटी हुई और कच्ची पड़ी हैं। फड़ों व सड़कों पर घास पैदा हुआ है और गहरे गड्ढे बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद पहली अप्रैल से शुरू करने के आदेश हैं। अब की बार यदि मौसम साफ रहा तो मंडियों में किसानों की गेहूं की फसल सीजन से पहले ही आ जाएंगी। उन्होंने बताया कि मंडी की चारों तरफ की दीवार काफी नीची है और हर वर्ष चोर इन दिवारों को बड़ी आसानी से लांघ कर किसानों की फसल की बोरियों के साथ अन्य समान की भी चोरी करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App