कोटशेरा कालेज में प्रिंसीपल का घेराव

शिमला – राजधानी शिमला के राजीव गांधी महाविद्यालय में छात्रों से कालेज प्रशासन दो गुना फीस ले रहा है। छात्रों से यह दो गुना फीस रिएडमिशन के लिए कालेज प्रशासन ले रहा है। हालांकि नियमों के तहत कालेज में रिएडमिशन के लिए फीस मात्र सौ रुपए है, लेकिन कालेज प्रशासन द्वारा 200 रुपए वसूले जा रहे हैं। कालेज प्रशासन द्वारा इस तरह से छात्रों से दोगुनी फीस लेने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्राचार्या डा. उमा वर्मा का घेराव किया। छात्रों ने प्राचार्या का घेराव कर छात्रों से वसूली जा रही अतिरिक्त फीस का विरोध जताया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कार्मिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय में रिएडमिशन की फीस मात्र सौ रुपए है, लेकिन प्रशासन छात्रों से 200 रुपए ले रहा है।  सौ रुपए छात्रों से फाइन के रूप में लिए जा रहे हैं, जो इससे पूर्व कभी भी नहीं लिए जाते थे।  हर वर्ष सत्र के अंत में कालेज प्रशासन छात्रों से फाइन लेता है, लेकिन इस बार जो सौ रुपए लिए जा रहे हैं वे बैंक में जमा नहीं करवाए जा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्या का घेराव किया।