खड़ग खप्परधारी… ये है सिरमौर की नारी

By: Mar 8th, 2017 12:10 am

खेल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी हासिल किया नया मुकाम

newsनाहन— जिला सिरमौर की महिलाओं व बेटियों ने न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर व अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज सिरमौर की बेटियां किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। चाहे गत वर्ष की बात हो या पिछले करीब एक दशक की बात की जाए तो सिरमौर की बेटियों ने खेलों के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में केवल जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसमें खेल क्षेत्र में जहां सिरमौर जिला के शिलाई की प्रियंका नेगी, रितू नेगी, निर्मला, पुष्पा, अंजु, रितू ने कबड्डी के क्षेत्र में जिला सिरमौर को गत वर्ष गौरवान्वित किया है। सिरमौर की बेटियों ने जहां प्रो-कबड्डी में वर्ष 2016 में प्रदेश का नाम रोशन किया, वहीं जिला सिरमौर के शिलाई की दो बेटियों जिसमें शमाहं गांव की शालू व बांबल गांव की लक्ष्मी शर्मा शामिल है का चयन स्पाइस वॉल वर्ल्ड कप के लिए हुआ है। सिरमौर की बेटी शालू व लक्ष्मी शर्मा जुलाई में तुर्की में आयोजित होने वाले स्पाइस वॉल वर्ल्ड कप में देश का नेतृत्व करेगी। इसके अलावा वर्ष 2016 में ही नाहन की दो बहनों सीमा परमार व कल्पना परमार ने मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में देश का नेतृत्व विदेश में किया था। यही नहीं वर्ष 2016-17 में सिरमौर की बेटियों ने सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर भारतीय सेना में जगह हासिल की है। सिरमौर के पच्छाद विकास खंड के गांव कमाहं निवासी वंदना शर्मा ने 24 वर्ष की उम्र में सेना में बतौर नर्सिंग लेफ्टिनेंट नौकरी पाई है। इसके अलावा सिरमौर जिला के ही नघेता की रहने वाली वर्षा शर्मा भी सेना में इस वर्ष लेफ्टिनेंट बनी है। प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित मिस हिमाचल 2017 के गेंड फिनाले में सिरमौर की बेटी हरिपुरधार निवासी अंजना राणा ने फाइनल में जगह बनाकर टॉप-7 में स्थान पाया। यही नहीं नाहन की साक्षी शर्मा ने इस वर्ष बीएससी प्रथम वर्ष में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। सिरमौर जिला के दूरदराज के गांव पमता की रहने वाली सुषमा कपूर हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात हुई है। ऐसे में स्पष्ट है कि जिला सिरमौर की बेटियां न केवल खेल के क्षेत्र में आगे हैं बल्कि सरकारी नौकरियों में भी सिरमौर की बेटियां आगे बढ़ रही हैं। गौर हो कि सिरमौर की बेटी सीता गौसाई भारत ही नहीं बल्कि विश्व की जानी मानी महिला हॉकी खिलाड़ी रह चुकी है। सीता गौसाई भारतीय महिला हॉकी टीम की कई वर्ष तक कप्तान भी रही। यही नहीं नाहन की ही बेटी सीता गौसाई की दो अन्य बहनें गीता गौसाई व कमलेश शर्मा भी हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में भी सिरमौर की बेटियां किसी से पीछे नहीं हैं। सिरमौर जिला के नौहराधार क्षेत्र की बेटी जयमंती चौहान पीजीआई चंडीगढ़ में ईएनटी विभाग की हैड है, जबकि चिकित्सा के क्षेत्र में ही राजगढ़ के खड़ेल गांव की डा. संध्या वर्तमान में रामपुर में चर्म रोग विशेषज्ञ के पद पर सेवाएं दे रही है। यही नहीं शिलाई के च्योग गांव की डा. मिनाक्षी ठाकुर सेना के ईसीएचएस अस्पताल गुरदासपुर में बतौर डेंटल सर्जन सेवाएं दे रही है। बैडमिंटन में ददाहू की आरजू ठाकुर राष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर का नाम रोशन कर चुकी है। इसके अलावा बनौर गांव की कविता चौहान हिमाचल पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर सेवाएं दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App