खनेरी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाना महंगा

रामपुर बुशहर – चार जिलों के मध्य में स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी रामपुर में अब अल्ट्रासाउंड करवाना महंगा हो गया है। करीब तीन वर्ष बाद हुई आरकेएस की बैठक में मरीजों पर यह अतिरिक्त बोझ डाला गया है। तर्क यह दिया गया है कि प्राइवेट क्लीनिकों में तीन गुणा अधिक फीस वसूली जा रही है। वहीं आरकेएस की बैठक में उम्रदराज एक्स-रे मशीन को बदलने पर केवल चर्चा की गई। पल-पल में हांफने वाली एक्स-रे मशीन का खर्चा लाखों में होने के कारण आरकेएस की बैठक में इसे उच्च विभाग से खरीदने की मांग पर सहमति हो पाई। वहीं खटारा एंबुलेंस को भी जल्द खरीदने पर कोई विस्तार से चर्चा नहीं हो पाई। एंबुलेंस खरीद के मामले को भी उच्च विभाग के समक्ष रखने की बात हुई। वहीं बैठक में इस बार कोई भी यूजर चार्ज न बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई। साथ ही ईसीजी को आउटसोर्स करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डा. निपुण जिंदल ने की। बैठक में एनके मेहता भी मौजूद रहे। साथ ही खनेरी अस्पताल के सभी डाक्टर व अन्य स्टाफ भी बैठक में मौजूद रहा। वहीं आरकेएस के सभी सदस्य भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर महीने के तीसरे शनिवार को अपंगता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति की आगामी बैठक अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी और इस बैठक में समिति के प्रत्येक सदस्य को उपस्थित होना अनिवार्य है। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर छह महीने में एक बार आरकेएस की बैठक होना अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को आरकेएस का रिकार्ड भी जांचा गया है। तीन वर्ष से आरकेएस की बैठक न होने से पिछला रिकार्ड जांचने व उसे व्यवस्थित रखने में खासी दिक्कतें पेश आइर्ं। एमएस ने भी इस पर खेद प्रकट किया कि आरकेएस की बैठक नियमित होनी चाहिए।