खिलाडि़यों का बढ़ाया उत्साह

By: Mar 12th, 2017 12:07 am

newsबीबीएन – महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में महाराजा अग्रसेन स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट में तंरग-2017 का आयोजन किया गया, जिसमें पंतग सजावट प्रतियोगिता, रंगोली, अतांक्षरी, विज्ञापन प्रतियोगिता, और विभिन्न मनोरंजक खेल जैसे टग ऑफ वार, थ्री लैग रेस के साथ-साथ क्रिकेट मैच आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम  का आरभ सरस्वती पूजन द्वारा किया गया।  इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों व खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया। विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने बताया कि विवि द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद से संबंधित हर तरह की उचित सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में लगन, परिश्रम तथा टीम वर्क की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में दिनभर चले विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजताओं को विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने पुरस्कृत किया। विवि के प्रवक्ता ने बताया कि आज ही विवि में शिक्षकों तथा छात्रों के मध्य एक ज्ञान साझा करने की श्रृंखला का शुभारंभ भी किया गया। श्रृंखला के प्रथम चरण में मैनेजमेंट स्कूल द्वारा विभिन्न टैक्स प्लानिंग विषय पर लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार अजय पौददार व स्कूल ऑफ  बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के निदेशक डा. वीके वत्स, स्कूल ऑफ  लॉ की निदेशक डा. सामिया तब्बसुम,  इंस्टीच्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी की निदेशक डा. अराधना मेहता,  स्कूल आफ  फार्मेसी के निदेशक डा. दीपक प्रभाकर भागवत व स्कूल ऑफ  मैनेजमेंट की इंचार्ज प्रो. शैफाली वर्मा के साथ-साथ सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App