खोखा बचाने के लिए खुद खोखे में कैद

गोहर में कब्जाधारी के आगे बेबस हो बैरंग लौटा प्रशासनिक अमला

गोहर— तहसीलदार व पुलिस की मौजूदगी में सब्जी का अवैध खोखा हटाने गए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व कर्मचारियों को उस समय खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, जब अवैध खोखा धारक व उसकी पत्नी ने स्वयं को खोखे के अंदर बंदी बना दिया। अंदर से शटर बंद करने के बाद न ही तो पुलिस उन्हें बाहर निकाल पाई और न ही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी खोखे को हटा पाए। गोहर बस अड्डे पर लगातार तीन घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार मुंशीराम, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विश्वजीत सिंह व उनकी टीम वासस लौट गई। हालांकि अवैध खोखा धारक अच्छरू राम व उनकी पत्नी को उन खोखा धारकों ने भी खूब समझाया जिन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के आधार पर स्वयं अपने खोखे हटा लिए हैं, लेकिन अच्छरू राम व उसकी पत्नी ने खोखे के अंदर जाकर शटर बंद करके स्वयं को बंदी बना दिया, ताकि विभाग अपनी जेसीबी से उनके खोखे को न उठा सके। सनद रहे लोक निर्माण विभाग ने पिछले माह गोहर बाजार में बने करीब डेढ़ दर्जन अवैध खोखा धारकों को जल्द जगह खाली करने के नोटिस जारी किए थे। इसमें से एक या दो को छोड़कर सभी ने अपने खोखे हटा दिए थे। खोखे हटा चुके लोगों के बढ़ते दबाव को लेकर पीडब्ल्यूडी ने शनिवार को इन्हें हटाने का प्रयास किया।