खोली में गोशाला पर गिरा पेड़

53मील (कांगड़ा) – 53 मील के समीपवर्ती क्षेत्र में शुक्रवार शाम चले तेज तूफान से खोली में एक किसान की गोशाला पर आम का एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से गोशाला का काफी नुकसान हुआ है, जिस वक्त पेड़ गोशाला पर गिरा सारे पशु अंदर थे। ये तो गनीमत है कि पशुओं का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और पशुओं को जैसे-तैसे बाहर निकाला। गोशाला खोली निवासी मेहर चंद की है। मेहर चंद एक गरीब किसान है और मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। खोली पंचायत के पूर्व प्रधान केवल चौधरी ने बताया कि हलका पटवारी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मेहर चंद को मुआवजा दिया जाए।