गर्मियां शुरू होते ही…बिजली गुल

हमीरपुर – शहर में लग रहे अघोषित बिजली के कटों ने लोगों को परेशान कर दिया है। रविवार के दिन भी बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही। आए दिन बिजली उपकरणों की मरम्मत कार्य के चलते लोगों को यह दिक्कत झेलनी पड़ रही है। अणु विद्युत सबस्टेशन में हो रहे कार्य के चलते लोगों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। रविवार के दिन लोगों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले लंबे समय से चल रही है। जैसे ही गर्मियों शुरू होती हैं, बिजली के अघोषित कटों का दौर बढ़ जाता है। गर्मियों की शुरुआत में ही बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि बिजली के कटों के कारण उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। लोगों राकेश कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, राजेश सिंह, कुलदीप सिंह, विवेक कुमार, विपन कुमार आदि ने बोर्ड से लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा प्रदान करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि बिजली बोर्ड में कभी वोल्टेज की समस्या पैदा हो जाती है, तो कभी अघोषित कटों की। पिछले वर्ष भी गर्मियों के दिनों में बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली ने लोगों को काफी परेशान किया था। भीषण गर्मी में लगे बिजली के कटों से लोगों को परेशान होना पड़ा था।   इस बारे में एसडीओ हमीरपुर रविंद्र कुमार आनंद ने बताया कि अणु सबस्टेशन में कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है। लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा देने के लिए उपकरणों का रखरखाव किया जा रहा है।