घुमारवीं के कुठेड़ा में दिन-दिहाड़े लूटा घर

कुठेड़ा (घुमारवीं)- थाना घुमारवीं के तहत पडऩे वाले कुठेड़ा कस्बे में चोरों ने दिन-दिहाड़े एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपए के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। चोर करीब पांच लाख रुपए के गहनों तथा 12 हजार रुपए की नकदी को लूट ले गए। रिहायशी क्षेत्र में दिन-दिहाड़े हुई लूट से लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कुठेड़ा अस्पताल के समीप हलवाई की दुकान करने वाला ब्रह्मदास मां बड़ोल देवी के मंदिर में दर्शनों को गए थे। जबकि उनकी पत्नी भी उस समय घर पर मौजूद नहीं थी। ब्रह्मदास के दोनों बेटे भी घर से बाहर रहते हैं। चोरों ने इसका फायदा उठाकर दिन-दिहाड़े ही मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों को अपना निशाना बनाया। जहां से चोरों ने करीब पांच लाख रुपए के गहनों सहित 12 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर लिया। ब्र्रह्म दास की पत्नी कमला देवी ने बताया की उनके पति मां बड़ोल देवी मंदिर गए थे। करीब दो बजे वह भी किसी काम से बाहर गई थी। करीब चार बजे वह दोबारा घर वापस आ गई थी। जब शाम को करीब छह से सात बजे के बीच उनके पति घर वापस आए, तो वह मकान की ऊपर वाली मंजिल में गए। जहां पर उन्होंने भीतर झांककर देखा, तो कमरों के भीतर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखे सारे गहने गायब थे। उन्होंने बताया की चोरों ने 2 नथ, एक बड़ी और एक छोटी, 4 कान की जोडिय़ां, एक झुमके की जोड़ी, एक बालि की जोड़ी, दो टॉप्स की जोड़ी, 5 अंगुठियां (2 मर्दानी), 2 गले की चैन, 4 जोडिय़ां चांदी के कंगन , 2 जोड़ी पायलों सहित 12 हजार नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चोरों ने रसोई घर में गैस सिलेंडर को पाइप से अलग कर उसको चुराने की कोशिश की गई। लेकिन, इसे चुराने में चोर असफल रहे। कमला देवी ने बताया कि ये गहनें दोनों बेटों के कमरों मे अलग-अलग अलमारी के लॉकर में रखे गए थे। उन्होंने बताया कि चोरी होने की घटना सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी राजेश कुमार की अगुवाई में खोजी कुत्ते की मदद से चोरों को पकडऩे के लिए अभियान तेज कर दिया है।