चंडी बाजार में जरा संभल के

चंडी – ग्राम पंचायत चंडी बाजार में इतने गड्ढे पडे़ हुए हैं कि लोगों का बारिश के समय पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। दुकानदार वीरपाल, सोनी, विनोद, सतीश, क्रिशन लाल, बाबू राम, ममता, दलीप, धर्म  चंद आदि का कहना है कि सड़क में लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी डाल दी है, जिसके कारण सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है, जब कोई गाड़ी आती है तो उससे पड़ने वाले छींटों से उनके कपडे़ और सामान भी खराब हो जाता है। विभाग इसकी कोई भी सुध नहीं लेता है। इस पर लोक निर्माण विभाग के जेई आरके शर्मा का कहना है कि सड़क में जो हैंडपंप लगा है, उसके पानी की प्रॉपर निकासी न होने के कारण बार-बार रोड पक्का करने के बावजूद उखड़ जाता है और कुछ घरों का पानी भी सड़क को ही आता है, जब तक उसमें पाइप न डाली जाए, तब तक ऐसी ही मुश्किल आती रहेगी। अगर लोगों का एतराज न हो तो हम जल्द ही पाइप भी डाल देंगे और रोड को पक्का भी कर देंगे। वहीं विभाग के अधिशाषी अभियंता संदीप सोबती का कहना है कि रोड को हम जल्दी ही पक्का कर देंगे। हमें भी बार-बार परेशानी होती है, जब तक पाइप नहीं डलेगी, तब तक बार-बार ऐसे ही गड्ढे पड़ते रहेंगे। आईपीएच के जेई अश्वनी कुमार ने कहा कि जब भी रोड का कार्य शुरू होगा, हम पाइप दे देंगे। क्योंकि उस स्थान पर  गड्ढे और कीचड़ इतना ज्यादा होता है कि स्कूल के बच्चों, बुजुर्गों और औरतों का तो चलना ही मुश्किल हो जाता है।