चंद्राघाटी से सौतेला व्यवहार कर रही प्रदेश सरकार

By: Mar 8th, 2017 12:05 am

केलांग —  लाहुल-स्पीति के पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने सरकार को चंद्राघाटी के लोगों के साथ सौतेला व्याहावार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक इन दो हेलिपेडों के एक एक ही उड़ान करवाई है, जो कि नाकाफी है। उन्होंने कहा कि इन हेलिपैडों में 21 स्कूल के विद्यार्थी हैं जो छुटियों पर घर आए हैं, जिनकी पढ़ाई शुरू हो चुकी है और अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई पिछड़ने का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि गोमपथंग की सोनम डोलमा बीमार है जिन्हें उपचार के लिए डाक्टरों ने कुल्लू रेफर किया है, मगर स्थानीय विधायक फंक्शन में अतिथि बने फिर रहे हैं। उन्हें लोगों के तकलीफ  से कोई लेना-देना नहीं। मार्कंडेय ने बताया कि गोंधला से सात स्कूली बच्चों सहित कुल 20 यात्रियों को कुल्लू जाना है, वहीं पर सिस्सू में 14 विद्यार्थियों सहित कुल 61 लोगों को हवाई सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से शीघ्र से शीघ्र इन दो हेलिपैडों में शेड्यूल निर्धारित करने की मांग की है। अन्यथा धरना और घेराव करने की चेतावनी भी दी है। उधर, पंचायत समिति सदस्य सुनील खिंगोपा ने भी उक्त हेलिपेड पर शीघ्र ही हेलिकॉप्टर सेवा सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि लोग समय पर घाटी से बाहर निकल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App