चंबा कालेज में एबीवीपी-एसएफआई के बीच चले लात-घूंसे

By: Mar 2nd, 2017 6:27 pm

LOGO1चंबा— डिग्री कालेज चंबा में गुरुवार को एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के आपस में उलझने से कालेज परिसर में कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण होकर रह गया। कालेज परिसर में हालात बेकाबू होता देख पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। हालांकि पुलिस के कालेज परिसर में पहुंचने से पहले स्टाफ ने मामला शांत करवा दिया था, जिस कारण इस संदर्भ में पुलिस ने कोई भी कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सवेरे एबीवीपी के कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली विश्वविघालय मामले को लेकर परिसर में धरना-प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच एसएफआई कार्यकर्ताओं ने भी धरना-प्रदर्शन आरंभ करते हुए हम क्या चाहते हैं आजादी के नारे आरंभ कर दिए। एसएफआई की इस हरकत को देख एबीवीपी के कार्यकर्ता भी उग्र हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसों का दौर आरंभ हो गया। कालेज प्रिंसीपल ने छात्र संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी भी दे डाली।
इसी बीच छात्र संगठनों के आपस में उलझने की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश धीमान की अगुवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, मगर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले माहौल शांत हो चुका था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App