चिंतपूर्णी के चरणों में सोने का हार

चिंतपूर्णी— उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर के दरबार में देहरादून के भक्त ने सोने का हार माता रानी के चरणों में चढ़ाया है। हार चढ़ाने वाले श्रदालु के पंडित रविंद्र छिंदा की माने तो गोयल परिवार ने मन्नत पूरी होने पर सोने का हार माता जी के चरणों में अर्पित किया है। सोने के हार का वजन 23 ग्राम 500 मिलीग्राम बताया गया है।
बताते चले कि महंगाई के दौर में जंहा सोने की कीमतें आसमान को छू रही हैं बावजूद इसके श्रदालु माता के दरबार में सोना, चांदी, हीरे, जेवरात माता जी के चरणों में अर्पित कर रहे हैं। देहरादून के श्रद्धालु गोयल परिवार ने शनिवार को मनन्त पूरी होने पर 23 ग्राम 500 मिलीग्राम का सोने का हार जिसमें दो झुमके तथा मांग पर लगाए जाना वाला टिक्का तीनो चीजों का कुल वजन 23.500 ग्राम बताया जा रहा है।। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी एवमं चिंतपूर्णी बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा ने बताया कि श्रद्धालु ने गुप्त दान के तौर पर उक्त भेंट माता जी के चरणों में अर्पित की है। बताते चले कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में देश और विदेशों से लाखों की तादाद में भक्त आते हैं और दिल खोलकर चढ़ावा और दान रूपये सोने चादीं की भेंट चढ़ाते हैं। दो वर्ष पूर्व पंजाब के फिरोजपुर के एक श्रद्धालु ने मंदिर के गुंबदों पर डेढ़ किलो सोना लगवाया था। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के एक श्रदालु ने मुकुट चढ़ाया था। वहीं गुजरात के एक श्रद्धालु ने कुछ महीने पहले 300 ग्राम सोने का छत्र चढ़ाया था। माता चिंतपूर्णी के दरबार में दानी सज्जनो की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। उधर, मंदिर अधिकारी सरोज कुमारी ने बताया कि शनिवार को भक्तों द्वारा कुल 84 ग्राम सोना, 726 ग्राम चांदी तथा 6 लाख 28 हजार 39 रूपये नगदी के तौर पर चढाये गए हैं।