चिंतपूर्णी में पैसे देकर तीन हजार ने किए वीआईपी दर्शन

By: Mar 15th, 2017 12:05 am

चिंतपूर्णी —  उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में लिफ्ट से बैक डोर एंट्री धड़ल्ले से हो रही है। होली वाले दिन पड़ोसी राज्यों में छुट्टी होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। एक अनुमान के मुताबिक करीब तीन हजार फर्जी वीआईपी श्रद्धालुओं ने लिफ्ट के माध्यम से माता रानी के दर्शन किए हैं। मंदिर सूत्रों की मानें तो लिफ्ट के पास ड्यूटी पर तैनात कुछ कर्मियों पर मिलीभगत से मंदिर की व्यवस्थाएं तार-तार करने का आरोप है। आम श्रद्धालु घंटों लाइनों में खड़े रहकर जहां मंदिर पहुंच रहे हैं, वहीं कथित वीआईपी श्रद्धालु चंद मिनटों में इनकी जेबें गर्म कर मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं, जबकि दिव्यांग और अक्षम श्रद्धालुओं से लिफ्ट खराब होने की बात की जाती है। उधर, चिंतपूर्णी मंदिर के पूर्व न्यासी केवल कृष्ण कालिया, निरंजन कालिया, विनोद कालिया ने जिला प्रशासन से सोमवार की लिफ्ट वाले कैमरों की रिकार्डिंग की जांच पड़ताल करने की मांग की है। बताते चलें कि धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में बैक डोर एंट्री पिछले तीन चार दिन से धड़ल्ले से हो रही है मंदिर के पूर्व ट्रस्टियों में केवल कृष्ण कालिया, निरंजन कालिया व विनोद कालिया का आरोप है कि लिफ्ट के पास ड्यूटी पर तैनात कर्मी कथित तौर पर जेब गर्म कर फर्जी वीआईपी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करवाते हैं, जिससे मंदिर की व्यवस्थाएं धराशाई हो जाती हैं, जो श्रद्धालु लाइनों में माता रानी के दर्शनों को लगे रहते हैं, उन्हें पांच-पांच घंटे अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इन ट्रस्टियों का आरोप है कि मंदिर प्रशासन की नाक तले यह काम धड़ल्ले से हो रहा है, लेकिन मंदिर प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है पांच-पांच घंटे लाइनों में लगे श्रद्धालु मंदिर प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोस रहे हैं। पूर्व प्रधान एवं मंदिर ट्रस्टी केवल कृष्ण कालिया ने मंदिर आयुक्त से सोमवार की लिफ्ट वाले कैमरों की वीडियो रिकार्डिंग देखने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि सोमवार को तीन हजार से ज्यादा फर्जी श्रद्धालुओं ने लिफ्ट वाले रास्ते से मंदिर में प्रवेश किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App