चिंतपूर्णी में 20 हजार झुके

चिंतपूर्णी —  सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां छिन्न मस्तिका धाम चिंतपूर्णी में रविवार को 20 हजार से अधिक भक्तों ने माता रानी के दरबार में हाजिरी भरी है। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए। श्रद्धालुओं की लाइन शाम तक ज्यों की त्यों रही। हालांकि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने को चार से पांच घंटे का समय लग रहा था। पंक्ति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मंदिर सरोज कुमारी ने सारा दिन व्यवस्थों का जायजा लिया, ताकि श्रद्धालुओं को अधिक परेशानी न हो। पंजाब में चुनाव जीतने के बाद कई विधायक आज मां के दरबार पहुंचे, वहीं श्रद्धालुओं को ट्रैफिक अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा। वाहनों की ज्यादा संख्या होने के कारण जिसको जहां जगह मिली, वहीं अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। बेतरतीब खड़े वाहनों ने यातायात अस्त-व्यस्त कर दी। इससे पूरा दिन तलवाड़ा बाइपास पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा।