चेहरा देखकर पेमेंट करेगा गैलेक्सी एस 8

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के नए हैंडसेट गैलेक्सी एस8 के फीचर्स को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। इसी बीच गैलेक्सी एस 8 में एक नया फीचर आने का दावा किया जाने लगा है। इस फीचर में गैलेक्सी एस 8 में फेशियल सेंसर के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा। यह फीचर एप्पल को टक्कर दे सकता है।  माना जा रहा है कि सैमसंग 29 मार्च को गैलेक्सी एस 8 हैंडसेट लांच करने की तैयारी कर रही है। वहीं, खरीददारी के लिए यह स्मार्टफोन 21 अप्रैल से उपलब्ध करवाया जाएगा। यह फोन दो वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा। एस 8 वेरिएंट 5.5 इंच व एस 8 प्लस वेरिएंट 6.2 इंच स्क्रीन के साथ आएगा। दोनों ही वेरिएंट में ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन के साथ आएंगे। इसमें चार जीबी रैम हो सकती है। एस8 की कीमत 61000 रुपए व एस8 प्लस की कीमत 69000 रुपए हो सकती है। पहले वेरिएंट में 3000 एमएएच व दूसरे वेरिएंट में 3500 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।