छदम की सियासत कर रहे एमएलए

By: Mar 13th, 2017 12:05 am

झंडूता —  झंडूता चुनाव क्षेत्र को विकास की दृष्टि से एक आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित करना ही मेरा परम लक्ष्य है, जिसे कांग्रेस पार्टी के सहयोग से और वीरभद्र सिंह सरकार के आशीर्वाद से पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। ये उदगार पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर पूर्व विधायक ने बूथ स्तर पर जनसमस्याओं का समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ओम प्रकाश चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ओम प्रकाश चंदेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक पर छल कपट की राजनीति करने तथा लोगों को भ्रमित करके वोट ठगने का आरोप लगाया। श्री चंदेल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद श्री कौंडल चार वर्ष तक घर में सोए रहते हैं और जनता की कोई सुध नहीं लेते हैं। बैठक में स्थानीय पंचायत प्रधान इंद्रा देवी और उपप्रधान चंद्र शेखर ने डा. बीरू राम किशोर का स्वागत किया और गेहड़वीं में सरकारी आईटीआई खोलने, झंडूता में एसडीएम व वेलफेयर कार्यालय खोलने तथा भाजपा सरकार के समय तत्कालीन व वर्तमान विधायक रिखीराम कौंडल द्वारा बवखाल पुल के बंद करवाए गए कार्य को वीरभद्र सरकार से 16. 65 करोड़ रुपए की धनराशि  पुनः कार्य को शुरू करवाने हेतु जारी करने के लिए डा. किशोर को सम्मानित किया। चंद्र शेखर ने डाहड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, डाहड-देहलवीं सड़क को पक्का करने, सिलाई सेंटर खोलने की मांग की हैं। इस दौरान बैठक में बूथ डाहड़ की कमेटी का गठन भी किया गया। इस अवसर पर  जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सोशल मीडिया प्रभारी गुरदास सिंह सुमन, पूर्व प्रधान रतन लाल, कुलदीप चंदेल, जीत राम चंदेल, सोमा देवी, करतार सिंह, बलदेव सिंह, सीमा देवी, लेखराम सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App