छात्रों ने किया रामपुर प्रोजेक्ट का दौरा

आनी – जमा दो विद्यालय के बोकेशनल एजुकेशन सिक्योरिटी बिषय के  छात्रों को बुधवार को इंडस्ट्रियल विजिट के तहत एकदिवसीय एक्सपोजर विजिट करवाया गया। इसमें विद्यालय की कक्षा नौवीं से जमा दो तक के छात्र-छात्राओं  ने भाग लिया। इस दल को स्कूल के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के शिक्षक रामसेन, जवाहर ठाकुर, टेक चंद व मैडम भुवनेश्वरी की अगवाई में छात्र-छात्राओं के दल को सर्वप्रथम निरमंड खंड के अवेरी स्थित सेना की अवेरी पट्टी का दौरा करवाया गया, जहां छात्रों को सेना अधिकारियों ने भारतीय सेना से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की और सेना में प्रयोग होने वाले हथियारों और अन्य सामान का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।