जल्द बनेगा किरपालपुर स्टेडियम

नालागढ़ – नालागढ़ के किरपालपुर में बनने वाले इंडोर स्टेडियम को परवान चढ़ाने के लिए कसरत तेज हो गई है। यहां चयनित भूमि की संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त हो चुकी है और जमीन विभाग के नाम ट्रांसफर होने का कार्य शेष बचा हुआ है, जिसके लिए उपमंडल प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को संबंधित दस्तावेज भेज दिए गए है। जमीन ट्रांसफर होते ही इंडोर स्टेडियम निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को 50 लाख रुपए की राशि पहले ही जमा करवा दी गई है और अब जमीन के ट्रांसफर होना शेष रह गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के युवा खिलाडि़यों को अब इंडोर गेम्ज में भाग लेने के लिए अयास से वंचित नहीं रहना पड़ेगा, अपितु अब शहर के साथ ही किरपालपुर में भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। बताया जाता है कि किरपालपुर वाली यह जगह भविष्य में इंडोर स्टेडियम का दायरा बढ़ाने सहित पार्किंग व अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है। यह भूमि किरपालपुर पंचायत के तहत आती है और इस सरकारी भूमि पर इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है और यह जमीन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के नाम ट्रांसफर होते ही यहां भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वावधान में बनने वाले इस इंडोर स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल, बैडमिंटन, जूडो, कराटे, रेसलिंग, बॉक्सिंग की इंडोर गेम्ज होगी, जबकि बास्केटबाल, वालीबाल के लिए 200 मीटर का अलग से ट्रैक बनाया जाएगा। बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण पहले वार्ड-तीन में होना था, जहां जगह कम होने के कारण इसका स्थान पुराने सीनियर सेकेंडरी छात्र स्कूल में तबदील किया गया, जहां जमीन कम पाई गई, जिसके चलते अब किरपालपुर में जमीन का चयन कर लिया गया है। इंडोर स्टेडियम में 60 बाई 40 मीटर का स्थल तैयार किया जाएगा, जबकि 12.50 मीटर इसकी ऊंचाई होगी। विभाग की योजना के मुताबिक धरातल मंजिल में आफिस, छोटी गेम्ज सहित खिलाडि़यों को ठहरने आदि का प्रबंध किया जाना है, जबकि प्रथम मंजिल में स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन होगा। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि किरपालपुर में इंडोर स्टेडियम के लिए चयनित जगह की संबंधित विभागों से एनओसी मिल चुकी है और अब जमीन विभाग के नाम ट्रांसफर होनी शेष रह गई है, जिसके लिए सभी दस्तावेज जिला प्रशासन को भेज दिए गए है।