जल्द बनेगी शिल्ला तराशी सड़क

पतलीकूहल —  ग्राम पंचायत हलाण-द्वितीय के अंतर्गत आने वाले गांव शिल्ला, बंदल, काइन व तराशी के बाशिंदे  गांव में सड़क की राह देख रहे हैं।  लोगों का कहना है कि जब सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं तो इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है। आजादी के बाद भी जीवन रेखा से जुड़ने की राह देख रहे लोग आज भी कई किलोमीटर चलकर भवन निर्माण व रोजमर्रा का सामान पीठ पर उठाने पर मजबूर हैं। बाड़ी गांव के पूर्व वार्ड पंच राम  प्रकाश ने कहा कि साढ़े पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में विलंब नहीं होना चाहिए। वहीं, क्षेत्र के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए संबंधित विभागों से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस साढ़े पांच किलोमीटर सड़क की डीपीआर बन गई है और बाकी विभागों के दस्तावेज पूरे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए डीपीआर को नोडल आफिसर शिमला में सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शिमला जाकर इस सड़क की फोरेस्ट क्लीयरेंस के लिए नोडल आफिसर से कार्रवाई पूरी करने के लिए आग्रह करेंगे, ताकि सड़क का निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो सके।