जिस दिन छापा पड़ा, कैसा रहा रिजल्ट

By: Mar 31st, 2017 12:05 am

नूरपुर – उपमंडल नूरपुर  में इस बार परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में हुई गड़बड़ का पता लगाने के लिए प्रशासन जल्द ही परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन करेगा। इस मूल्यांकन से प्रशासन को यह पता लगेगा कि किस परीक्षा केंद्र में गड़बड़ हुई है। गौरतलब है 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में नकलचियों तथा शरारती तत्त्वों पर शिकंजा कसने के एसडीएम नूरपुर ने बेहतर ट्रैक रिकार्ड वाले प्राध्यापक उड़नदस्ते के रूप में नियुक्त किए थे, जो नकल रोकने के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं। इस उड़नदस्ते को प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि नूरपुर क्षेत्र में बढ़ रही नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में तब तक कड़ी नजर रखें, जब तक पेपर खत्म नहीं हो जाए। परीक्षा खत्म होने के बाद प्रशासन अब सभी परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन भी करेगा। इसके लिए प्रशासन ने योजना बनानी शुरू कर दी है। इस बार एसडीएम नूरपुर आविद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते ने बिना टीडी लिए बिना जबरदस्त कार्य किया है।  उन्होंने कहा कि नूरपुर में नकल की प्रथा को खत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई है तथा जहां जहां भी उड़नदस्ते के सदस्य गए तीन घंटे तक परीक्षा केंद्र में कड़ी नजर रखी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन सिर्फ  नकल रोकने तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नकल करवाने में सम्मलित तत्त्वों का भी पता लगाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने एक खास योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणामों के बाद सभी परीक्षा केंद्रों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके तहत यह पता लगाया जाएगा की जिस दिन उक्त उड़नदस्ते के सदस्य जिस परीक्षा केंद्र में गए उस दिन जिस विषय की परीक्षा थी, उसका क्या परिणाम रहा और अगले दिन जिस परीक्षा केंद्र में उड़नदस्ता नहीं जा सका उस दिन जिस विषय की परीक्षा थी, उसका क्या परिणाम रहा। उन्होंने कहा कि उसके बाद दोनों विषयों के परीक्षा परिणामों का मूल्यांकन किया जाएगा। यदि परीक्षा परिणाम में थोड़ी सी भी विभिन्नता रही तो तब तो ठीक है, लेकिन यदि ज्यादा विभिन्नता रही तो इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App