जी 20 एफडब्ल्यूजी बैठक कल से

नई दिल्ली— जी-20 एफडब्ल्यूजी की तीसरी दो दिवसीय बैठक वाराणसी में 28 मार्च से शुरू होगी जिसमें वर्तमान वैश्विक आर्थिक स्थिति और विकास के अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जी 20 जर्मनी की प्रेसीडेंसी में हो रही इस बैठक का आर्थिक मामलों का विभाग सह आयोजक है। इसकी पहली दो बैंठकों में से एक 16 दिसंबर को बर्लिन में और दूसरी बैठक 17 फरवरी रियाद में हुई थी। वर्ष 2009 में एफडब्ल्यूजी की स्थापना के बाद से भारत चौथी बार बैठक का मेजबानी कर रह रहा है। वाराणसी में होने जा रही बैठक में जी 20 के समग्र विकास पर भी चर्चा होगी और ऐस फ्रेमवर्क बनाने पर चर्चा की जाएगी, ताकि जिससे राष्ट्रों को समग्र विकास की नीतियां बनाने में मदद मिल सके।