जेपी यूनिवर्सिटी में वर्चुअल लैब पर मंथन

कंडाघाट  – कंडाघाट के तहत पड़ने वाले जेपी विश्वविद्यालय में मंगलवार को एकदिवसीय वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला भारतीय तकनीकी संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के दौरान ईसीई और सीएसई के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और वर्चुअल लैब की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंगलवार को जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न विभिन्न तकनीकी संस्थानों और तकनीकी विश्वविद्यालय के 70 प्रतिभागिओ ने भाग लिया। जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विनोद कुमार ने बताया कि जेपी विश्वविद्यालय जून, 2016 से हिमाचल प्रदेश का नोडल केंद्र कार्यरत है। नोडल केंद्र के सयोजक डा. हेमराज सैनी प्राध्यापक सीएसई विभाग और डा. राजीव कुमार प्राध्यापक ईसीई ने इस कार्यशाला का संचालन भारतीय तकनीकी संस्थान दिल्ली से आए हुए चार सदस्यीय दल डॉ. रजन को पोआई वर्चुअल, तमन्य, तरुण दास, प्रतीक शर्मा, मोहक, आशीष द्वारा किया गया।