झुग्गी-झोंपडि़यों में सफाई हो दुरु स्त

निजी भूमि पर झुग्गी-झोंपडि़यां बसाकर इलाके को बदरंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने तेवर तलख किए

बीबीएन— औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में निजी भूमि पर झुग्गी-झोंपडि़यां बसाकर इलाके को बदरंग करने वालों के खिलाफ उपमंडल प्रशासन ने तेवर तलख कर लिए हैं। इसी कड़ी में उपमंडल प्रशासन ने बीबीएन क्षेत्र के ऐसे करीब 90 भूमि मालिकों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए है। नोटिस में निजी भूमि मालिकों को बाकायदा अल्टीमेटम देते हुए डेढ़ महीने के भीतर झुग्गी-झोंपडि़यों में सफाई व्यवस्था को दुरु स्त करने और मूलभूत सुविधाए मुहैया करवाने को कहा गया है। इस अवधि में इन सुविधाओं को मुहैया न करवाने वाले भू-मालिकों की जमीन से जहां झुग्गियां हटा दी जाएगी, वहीं उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उपमंडल प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद निजी भूमि मालिकों में हड़कंप मच गया है। यहां उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे से बीबीएन क्षेत्र में झुग्गी-झोंपडि़यों के कारण प्रदूषित बढ़ रहा है। दरअसल निजी भू-मालिक अपनी जमीन प्रवासी कामगारों पर झुग्गी-झोंपडि़यां बनाने के लिए देते है, इसके एवज में वे जहां भारी भरकम किराया तो वसूल रहे हैं, लेकिन इन झोंपडि़यों में सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रहे। हालांकि बीबीएनडीए ने निजी भू-मालिकों को लो-कास्ट हाउसिंग पॉलिसी का ऑफर दिया था, लेकिन दर्जन भर भू-मालिकों को छोड़कर किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। जिसके चलते बीबीएनडीए की यह मुहिम निजी भू-मालिकों की मनमानी के चलते औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है।  फि लवक्त एसडीएम नालागढ़ इस मामले को लेकर गंभीर दिख रहे है। उन्होंने बाकायदा बीबीएन के 90 निजी भू-मालिकों को चिन्हित कर नोटिस जारी कर झुग्गी-झोंपड़ी में शौचालय बनाने, पानी की व्यापक व्यवस्था, साफ-सफाई के उचित प्रबंधन समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के सत निर्देश जारी किए हैं। अगर प्रशासन के इन निर्देशों की निजी भू-मालिक पालना नहीं करते तो डेढ़ माह बाद प्रशासन इन झुग्गी-झोंपडि़यों को हटाने का काम शुरू कर देगा। बताते चले कि प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक  पंचायत प्रतिनिधियों का मानना है कि क्षेत्र में अंधाधुंध झुगी-झोंपडि़यों के चलते पंचायतों व शहर के आसपास के इलाकों में जहां गंदगी पसर रही है, वहीं सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए ये बस्तियां खतरा साबित हो रही हैं। हालांकि प्रशासन इस तरह के निर्देश पहले भी कई बार दे चुका है, लेकिन निजी भू-मालिकों ने हमेशा ही प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार किया। लेकिन अब प्रशासन इन निजी भू-मालिकों को बख्शने के मूड में नहीं है।

भू-मालिकों को नोटिस 

एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में निजी भूमि पर झुग्गी-झोंपडि़यां बसाने वाले 90 भू-मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस के माध्यम से भू-मालिकों को डेढ़ माह के अरसे में झुग्गी-झोंपडि़यों में शौचालय, पानी की निकासी, कूड़े-कचरे के सही प्रबंधन समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर निजी भू-मालिक डेढ़ माह के भीतर प्रशासन के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाईं तो निजी भूमि पर बसी इन झुग्गी-झोंपडि़यों को हटा दिया जाएगा।