टिकट प्रदर्शनी में आदित्य की कलेक्शन देख सब दंग

By: Mar 17th, 2017 12:07 am

NEWSशिमला  – शिमला के गेयटी में डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी में 22 वर्षीय आदित्य गंगोत्रा ने भी अपनी संग्रहित की गई डाक टिकटों को शामिल किया है। आदित्य ने वर्ष 2014 से डाक टिकट का संग्रह करना शुरू किया था और अभी तक उनके पास पुराने और नए डाक टिकटों की एक अलग कलेक्शन तैयार हो गई है। समय-समय पर डाक विभाग की ओर से आयोजित होने वाली डाक टिकट प्रदर्शनियों में आदित्य अपने संग्रह को जरूर शामिल करते हैं। आदित्य को डाक टिकटकों के संग्रहण में रुचि अपने स्कूल के दिनों से हुई जब शिमला जनरल पोस्ट आफिस में अधिकारी उनके स्कूल में आए और बच्चों को टिकट इकट्ठा करने के बारे में जानकारी दी। आदित्य शिमला जीपीओ के टिकट इकठ्ठा करने वाले गु्रप के नियमित सदस्य हैं। आदित्य का कहना है कि उनके टिकट एकत्र करने के शौक को बढ़ावा उनके माता-पिता ने भी दिया है और उन्हें हर प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए भी पे्ररित करते हैं। आदित्य की टिकट संग्रह में अभी तक स्वतंत्रता से पहले और बाद की जारी हुई टिकटों के साथ ही विश्व और देश के प्रसिद्ध व्यक्तियों, खेल जगत की हस्तियों के साथ ही सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियों पर जारी किए टिकटों का संग्रह शामिल है। आदित्य ने कहा कि अगर वे अपने डाक टिकटों के संग्रह का खजाना किसे कहना चाहते हैं, तो इसमें उनके वैश्विक जैव विविधता और सुगंधित डाक टिकटों क संग्रह शामिल हैं।

गत वर्ष जीते थे चार पुरस्कार

आदित्य गंगोत्रा अपने डाक टिकटों के संग्रह को प्रदशर्नियों में शामिल कर बीते वर्ष चार पुरस्कार भी जीत चुके हैं। इसमें 2011 में 17 से 21 वर्ष के आयु वर्ग में उन्हें पहला, 2012 में दूसरा, वर्ष 2013 में पहला और वर्ष 2014 में हिमपेक्स प्रदर्शनी में पुरस्कार मिल चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App