टीएमसी शुरू करेगा ‘बर्थ वेटिंग होम’ स्कीम

By: Mar 8th, 2017 12:15 am

गर्भवतियों को मिलेगा घर जैसा माहौल, ग्रामीणों के लिए रोजगार का मौका

newsटीएमसी – होम स्टे की तर्ज पर टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल प्रशासन ‘बर्थ वेटिंग होम’ स्कीम शुरू करने की तैयारी में है। इस योजना का लाभ उन सभी गर्भवतियों को मिलेगा, जो डिलीवरी के दौरान अस्पताल आती हैं और अस्पताल में एडमिट न होने की स्थिति में उन्हें घर वापस भेज दिया जाता है। बर्थ वेटिंग होम में गर्भवती और उसके साथ आए अटेंडेंट के रहने की व्यवस्था होगी, जहां उन्हें घर जैसा माहौल मिलेगा। टीएमसी प्रशासन की ओर से इस बारे में सरकार को प्रोपोजल भेजा गया था। सूत्र बताते हैं कि सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी है। अस्पताल प्रशासन अब केवल लिखित आदेश के इंतजार में है, बाकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं। इस योजना का दूसरा लाभ यह होगा कि इससे टीएमसी के आसपास गांव के लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। इसका एक बड़ा लाभ यह होगा कि कभी भी रात या दिन के समय गर्भवती महिलाओं को दिक्कत होती है, तो उसी वक्त एंबुलेंस से कुछ ही मिनटों में उन्हें अस्पताल लाया जा सकता है। बता दें कि टीएमसी प्रदेश के पांच-छह जिलों को कवर करता है। यहां दूरदराज से गर्भवतियां पहुंचती हैं। कई बार डिलीवरी का समय जब नजदीक होता है और उन्हें हल्का सा पेन हो तो परिजन उन्हें टीएमसी लेकर आ जाते हैं, लेकिन डाक्टर कहते हैं कि अभी समय है आप दो-चार दिन बाद आना। इस दौरान न केवल गर्भवती बल्कि उसके साथ आए लोग भी परेशान होते हैं। ज्यादा डर उन्हें यह सताता है कि कहीं रात को ही पेन शुरू हो गया तो क्या करेंगे, कैसे पहुंचेंगे। ऐसे मामलों को देखते हुए ही इस योजना को यहां लागू करने की पहल की जा रही है।

गांव के कमरे किराए पर लेगा प्रशासन

बर्थ वेटिंग होम योजना में टीएमसी प्रशासन नजदीकी गांव के घरों में कमरे हायर करेगा। कमरे के साथ अटैच टायलट बाथरूम की व्यवस्था होनी चाहिए। संबंधित घर के लोगों को कमरे का किराया और दो वक्त के खाने का खर्च टीएमसी की ओर से दिया जाएगा। शुरुआत दस घरों से की जाएगी। अगर योजना सिरे चढ़ती है और अच्छा रिस्पांस आता है तो इसे और बढ़ाया जा सकता है। योजना के तहत जिन घरों को लिया जाएगा सुरक्षा के मद्देनजर उनका पूरा रिकार्ड टीएमसी के पास होगा। जब भी किसी गर्भवती को वहां ठहरने के लिए भेजना हो तो उन्हें पहले सूचित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App