ठगी के शिकार युवक ने दी जान

By: Mar 30th, 2017 12:15 am

ऑनलाइन पैसे लेकर मोबाइल देने से मुकरी कंपनी

newsटौणीदेवी — ऑनलाइन ठगी के मामले आए दिन सुनने को मिल रहे हैं। शातिर ऑनलाइन के बहाने प्रदेश में भोले भाले लोगों को अपने जाल में फांस कर लूट रहे हैं। हद तो तब हो गई जब ऑनलाइन ठगी के शिकार एक युवक ने सुसाइड कर लिया । बताया जा रहा है कि युवक ने किसी कंपनी से मोबाइल की ऑनलाइन खरीददारी की थी, लेकिन कंपनी पैसे लेकर भी मोबाइल देने से मुकर गई, इससे परेशान होकर युवक ने सुसाइड कर लिया । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भटेड़ के बदरोह के युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बुधवार दोपहर जब घर पर कोई नहीं था, उसी दौरान युवक फंदे से झूल गया। परिजनों के घर पहुंचने के इस बात का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।  बदरोह गांव का 20 वर्षीय अनिकेत बीएससी का छात्र था। परिजन किसी कार्य के चलते घर से बाहर थे। घर पहुंचने के बाद युवक को फंदे से झूला देखकर, उसे तुरंत टौणीदेवी अस्पताल ले गए। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक द्वारा फंदा लगाने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं लोगों की मानें तो युवक ने किसी कंपनी से मोबाइल की ऑनलाइन खरीददारी की थी। पेमेंट भी ऑनलाइन ही जमा करवा दी गई थी। बाद में संबंधित कंपनी मोबाइल की डिलीवरी करने से मना कर रही थी। इस कारण वह काफी दुखी था। फिलहाल मौत के कारणों का सही पता लगाने में पुलिस जुट गई है। टौणीदेवी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ओमराज ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का  पता चल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App