डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन

दुग्ध एकत्रीकरण दुकानों में दूध के रेट बढ़ाने को लिखी पाती

सोलन— भाजपा किसान मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन दुग्ध एकत्रीकरण दुकानों में दूध रेट बढ़ाने के बारे दिया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र ठाकुर कूनपुरी ने बताया की मोर्चा पहले भी राज्य सरकार से मांग कर चुका है कि सरकार ने जो भी ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध एकत्रीकरण की दुकानें खोली है। वहां पर किसानों को दूध का सही रेट नहीं मिल पा रहा है। किसान का शुद्ध दूध केवल 22 रुपए से 30 रुपए लीटर खरीदा जा रहा है। जबकि पंजाब व हरियाणा से शहर में जो दूध आ रहा है, वह 50 रुपये लीटर बिक रहा है।  मोर्चा राज्य सरकार से मांग करती है कि दूध का रेट किसानों को 40 रुपए से 50 रुपए तक मिलना चाहिए, ताकि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर खुशीराम परिहार, नंदलाल ठाकुर, पदम सिंह पुंडीर, इंद्र सिंह मेहता, राकेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, नेकराम ठाकुर, राम सिंह, गुलाब सिंह, नरेंद्र ठाकुर, विनोद, गुलशन, रामदत्त ठाकुर व दया राम शर्मा ने भाग लिया।