तीन माह में पांच हजार युवा जोड़ने का लक्ष्य

बद्दी – शिवसेना पंजाब की सोलन इकाई की बैठक शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संजीव घनौली ने जिला सोलन अध्यक्ष मुकेश लक्की को तीन माह के भीतर 5000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया। संजीव घनौली ने अपने संबोधन में कहा कि पहाड़ी राज्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही प्रदेश के विकास को तरजीह नहीं दी। जिसके चलते आज प्रदेश विकास की राह पर बुरी तरह से पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में गोमाता की अनदेखी की जा रही है। गोशालाओं को भी तानाशाही तरीके से चलाया जा रहा है, गोशाला प्रबंधक सड़कों पर अनदेखी का शिकार हो रहे गोवंश की देखभाल को गंभीर नहीं। प्रदेश में गोशालाएं मानो बिजनेस बनकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अनेकों समस्याएं मुंह-बाएं खड़ी हैं, बावजूद इसके सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। इस दौरान शिवसेना के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लक्की ने कहा कि सेना के युवा दिन-रात गोमाता की सेवा में लगे हैं और जहां-जहां लाचार गोवंश पाया जाता है, उन्हें गोशालाओं तक पहुंचाया जाता है।