दस सालों में 41 हजार करोड़ बचाएगा रेलवे

हैदराबाद— रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि रेल मंत्रालय ने अगले दस सालों में सौर ऊर्जा पर निर्भर होकर रेलवे के बिजली बिल में 41 हजार करोड़ रुपए बचाने का लक्ष्य रखा है। इस महत्त्वकांक्षी प्रोजेक्ट के अलावा, रेलवे गैर-किराया रेवन्यू के तरीके बढ़ा कर 17 हजार करोड़ रुपए जुटाएगा। हैदराबाद के हाइटेक सिटी रेलवे स्टेशन से दक्षिण मध्य रेलवे के प्रॉजेक्ट का शुभारंभ करते हुए सुरेश प्रभु ने कहा कि उनके मंत्रालय ने मिशन 41 बनाया है, जिसके तहत अगले दस सालों में बिजली बिल में 41 हजार करोड़ रुपए बचाए जाएंगे। प्रभु ने कहा कि रेल मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऊर्जा पर खर्च 15 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए और वह इस पर काम कर रहे हैं। प्रभु ने कहा, अभी तक रेलवे चार हजार करोड़ रुपए बिजली के बिल पर बचा चुका है। एक रणनीति यह है कि सोलर पावर पर ध्यान दिया जाए और 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा अगले पांच सालों में बनाई जाए। इसके अलावा हम वेस्ट से एनर्जी बनाने पर भी काम कर रहे हैं और दो ऐसे प्रोजेक्ट्स को शुरू किया गया है।