दस से कम बच्चें वाले प्राइमरी स्कूल बंद

By: Mar 24th, 2017 12:00 am

ऊना —  प्रदेश में दस से कम बच्चों की संख्या वाले सरकारी स्कूलों पर बंद होने की गाज आगामी भविष्य में गिर सकती है, जिसके चलते शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के शिक्षा उपनिदेशकों से दस से कम संख्या वाले स्कूलों की सूची मांगी है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कम संख्या वाले इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उपनिदेशकों से मांगी गई सूची के लिए जारी की गई अधिसूचना के तहत कम संख्या वाले स्कूलों को अन्य स्कूल में मर्ज करने का हवाला दिया गया है। एक तरह से यदि कोई स्कूल अन्य स्कूल में मर्ज किया जाता है, तो जिस स्कूल के बच्चे अन्य स्कूल में मर्ज होंगे, वह स्कूल बंद ही हो जाएंगे, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार द्वारा कम संख्या वाले स्कूलों को आगामी शैक्षणिक सत्र से बंद भी किया जा सकता है। इन स्कूलों में ज्यादात्तर प्राइमरी स्कूल ही शामिल हैं, जिसके चलते प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कम संख्या वाले स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है, वहीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में तो विद्यार्थियों की संख्या बेहतर ही है। बता दें कि प्रदेश के कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या दस से कम हैं। हैरानी इस बात की भी है कि इन स्कूलों में शिक्षकों के भी कई पद खाली पड़े हुए हैं। इसके अलावा कई स्कूलों में तो विद्यार्थी तो विद्यार्थी अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों के पद भी खाली पड़े हुए हैं। कई स्कूलों में तो शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी मात्र एक शिक्षक ही को सौंपी गई है, जिसके चलते विद्यार्थियों को भी इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जिला के तहत प्राथमिक पाठशाला बल्हखालसा में विद्यार्थियों की संख्या आठ है, जिसके चलते ग्रामीण इस स्कूल को बंद नहीं करने के पक्ष में है। यदि स्कूल बंद किया गया तो बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए करीब चार किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ेगा। लोग उपायुक्त व उच्च शिक्षा उपनिदेशक से भी गुहार लगा चुके हैं।

इन स्कूलों में कम है संख्या

अंब ब्लॉक के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल सनोह (ब्रांच स्कूल) में तीन विद्यार्थी, कराप में छह, पांगलू में छह, नलोह में सात, कुंचन में दस, लांबासेल में दस, बंगाणा ब्लॉक के तहत जगरोट में चार, चंगर कामून में सात, बल्ह खास (ब्रांच चेंजर) में आठ, मटोह में आठ, रच्छोह में पांच, कोठी में छह, कुठेड़ा ज्वालां (बी) में में छह, तराली में नौ, मोहल्ला जसवां नौ, गनुमंदवारा में दस, सलोह में-(एल) में सात, गगरेट-दो ब्लॉक में मवालोहारां में छह, दलोह में पांच, कामली मोहल्ला में सात, हरोली ब्लॉक में सलोह (एचबी) में छह, ऊना ब्लॉक में माजरा, पूनां, मलूकपुर व बीनेवाल में दस-दस विद्यार्थी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App