दिव्यांगना की मुंबई में वाह-वाह

By: Mar 29th, 2017 12:15 am

newsधर्मशाला —  स्मार्ट सिटी की 14 वर्षीय दिव्यांगना ने कानून के बड़े जानकारों को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स के मंच पर सम्मान प्राप्त किया है। पिछले दिनों मुंबई में हुए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में दिव्यांगना को विशेष आतिथि के रूप में सम्मान दिया गया। इस दौरान हिमाचल की बेटी ने ह्यूमन राइट और आतंकवाद विषय पर संबोधन दिया। दिव्यांगना ने कहा कि आतंकवाद के लिए कोई धर्म जिम्मेदार नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां ठीक से कार्य करें, तो लोगों को पिस्टल लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने की, जबकि इसमें विश्व भर के देशों के न्यायाधीश, पूर्व राष्ट्रपति, यूनाइटेड किंगडम के सांसद व अन्य विभूतियां शामिल थीं। नौवीं कक्षा की छात्रा दिव्यांगना त्रिवेदी द्वारा कानून के प्रावधानों पर लिखी किताबों व बेहतरीन परफार्मेंस को देखते हुए काउंसिल के अध्यक्ष डा. आदिश सी अग्रवाल ने उन्हें यह सदस्यता प्रदान की है। इस कार्यक्रम में श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बाला कृष्णन सहित सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों ने भाग लिया। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स के सेमिनार में पहुंची नौवीं कक्षा की छात्रा सेलेब्रिटी बन गई, छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए वहां पहुंची सभी हस्तियों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App